मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- जानसठ। कव्वाल में हाईवे पुल से उतरते हुए कार सवार ने सब्जी बेचने वाले रेहड़े चालक को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से रेहड़ा चालक घायल सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस में घायल को अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। गुरुवार की शाम को गांव तालडा निवासी शमशेर पुत्र इदरीस जो अपने रेहड़े के द्वारा गांव-गांव सब्जी बेचने का कार्य करता है शाम के समय जब वह गांव कव्वाल से अपने गांव तालडा की ओर जा रहा था जैसे ही कव्वाल फ्लाईओवर से नीचे की ओर उतर रहा था तभी एक तेज गति से आ रही कार ने रेहड़े में पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सब्जी वाले शमशेर का रेहडा पूरी तरह से टूट गया ।सब्जी सड़क पर बिखर गई और शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शमशेर को जानसठ अस्पताल पहुंचाया जहां...