लखनऊ, मई 20 -- रहीमाबाद के ससपन में रविवार रात शादी समारोह में नशे में धुत युवकों ने सब्जी के भगाने में पानी भर दिया। जिसको लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। ससपन निवासी रामविलास की बेटी गुड़िया की शादी रविवार को थी। रामविलास के बेटे राममिलन ने मुकदमा दर्ज कराया कि इस बीच नशे में धुत गांव के पुत्तू ,गनेशी, बराती लाल, लल्लू, सोना, रामप्रसाद, कन्हैयालाल, रामभजन, सुन्दर व विनोद कुमार खाना बना रहे कारीगरों से अभद्रता करने लगे। पुत्तू ने सब्जी के भगोने में पानी भर दिया। कारीगरों द्वारा विरोध जताने पर उनकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। मारपीट में सीतापुर अटरिया के कारीगर रोहित, सरवन, सुशील कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक सहित अन्य लोग घायल ...