नई दिल्ली, मई 9 -- यूपी के कानपुर जिले में पति से झगड़ा के बाद भागी पत्नी पकड़ ली गई है। सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पति-पत्नी पर झगड़ा हुआ तो वह पति को छोड़ घर से भाग निकली थी। परिजनों ने आखिरी बार मोबाइल की लोकेशन कानपुर सेंट्रल पर मिलने से यहां गुमशुदगी दर्ज कराई। सेंट्रल स्टेशन पर 34 दिन बाद चेकिंग के दौरान महिला को पकड़ लिया। युवती ने बताया कि पति की प्रताड़ना से आजिज होकर उसने घर छोड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह इतने दिन परिचित के घर कानपुर में रही और अब कुछ काम कर आत्मिनर्भर बनने के लिए दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आई थी। तभी जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया। जीआरपी प्रभारी ने पति को बुलाकर सुपुर्दगी में दे दिया है। सारण, बिहार निवासी महिला का अपने पति से बीते चार अप्रैल को विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से भाग निकली थी। कानपुर सेंट्...