कासगंज, जुलाई 3 -- यूपी के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को सिर्फ इसलिए पीटकर छत से नीचे फेंक दिया क्योंकि उसने सब्जी में नमक कम डाला था। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छिप गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गुरुवार तड़के गांव वालों ने आरोपी को ढूंढ निकाला और पुलिस को सौंप दिया। ये घटना ढोलना क्षेत्र के नगला ढक की है। यहां के रहने वाले रामशरण उर्फ रामू की शादी 7 साल पहले ब्रजमाला के साथ हुई थी। दोनों का एक दिन साल का बेटा भी है। महिला के चचेरे भाई राकेश के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बहनोई रामशरण के पास 2 बीघा जमीन है, जिस पर वह खेती करता है। शादी के बाद से ही रामशरण बहन के साथ मारपीट करता थ...