मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पदभार लेने के बार कर्मियों संग बैठक कर जिला से लेकर ग्रामीण स्तर तक चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों के लिए बनाए जा रहे सब्जी मार्ट और गोदामों के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में इसका काम पूरा कराने को कहा। ऑनलाइन तरीके से सभी बीसीओ से संवाद कर उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण इलाकों में खरीफ फसलों की रोपनी का समय है। इस समय किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की जरूरत होती है। इसलिए खाद बेचनेवाले पैक्सों को अलर्ट करना होगा, ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो। साथ ही गेहूं की सरकारी खरीद करनेवाले पैक्सों को जल्द से जल्द उसे गोदाम तक पहुंचाने के लिए क...