संतकबीरनगर, मई 18 -- संतकबीरनगर। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नवीन सब्जी मंडी सरैया में छापेमारी की गई । थोक विक्रेताओं के यहां चीन के लहसन का तलाश किया गया। हालांकि मौके पर चीनी लहसन नहीं मिला। अधिकारियों की टीम ने गरीब नवाज कंपनी प्रोपराइटर अशरफ अली पुत्र शेर अली से एक नमूना स्थानीय लहसन का संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, मिश्रीलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...