दरभंगा, जुलाई 21 -- कमतौल। बीते बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुरानी बाजार सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी हो गयी। इस मामले में ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी सुमन कुमार ठाकुर ने कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि ब्रह्मपुर पुरानी बाजार के पास बाइक खड़ी कर वह सब्जी खरीदने गया। जब वापस आया तो वहां से बाइक गायब थी। चोरी हुई बाइक उसके चचेरे भाई रवि शंकर ठाकुर के नाम से पंजीकृत बतायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...