उन्नाव, फरवरी 10 -- उन्नाव, संवाददाता। यूएसडीए, बिजली विभाग और पालिका ने एक साथ बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर का स्थानांतरण, पार्किंग का सौंदर्यीकरण पर काम शुरू कर दिया है। समतलीकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर अफसरों की निगरानी में काम कराया जा रहा है। बिजली एक्सईन का कहना है कि स्थानांतरण के लिए यूएसडीए ने तकरीबन 28 लाख रुपये जारी किए हैं। इसकी टेंडर प्रक्रिया रनिंग पर है। दो माह के अंतराल में काम को आखिरी रूप देने की योजना बनी है। शहर में सब्जी मंडी से छोटे चौराहे तक बिजली के 19 पोल और दो ट्रांसफार्मर सड़क पर लगे हैं। मुख्य मार्ग पर दिन में कई बार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने वर्ष 2017 में सड़क को चौड़ा किया था। लेकिन, पोल और ट्रांसफार्मर न हटने से समस्या अब तक बरकरार है। डीएम गौरांग राठी ने चार महीने पहले प्राधिकरण, न...