बस्ती, जून 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली में सांड़ के हमले में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक मंडी में सामान उतरवाने के बाद ट्रक वहीं खड़ाकर सो गया था। वॉल्टरगंज थानाक्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी जैसराज यादव (55) ट्रक चालक था। वह ट्रक पर सामान लादकर मंडी पहुंचा था। ट्रक खाली होने के बाद वह गल्ला मंडी में ट्रक खड़ा कर सो गया था। ट्रक चालक की तकरीबन 11 बजे आंख खुली। वह ट्रक से नीचे उतरने लगा। ट्रक के पास ही बैठा सांड़ भड़क गया और उसने जैसराज पर हमला कर दिया। सांड़ के हमले में जैसराज की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो उन्होंने शोर मचाया। कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू किया तो सांड़ वहां से भाग खड़ा हुआ। लोगों ने जैसराज के पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पूर्व ग्राम प्रधान ...