छपरा, नवम्बर 21 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में एक माह से सब्जियों के दाम गिरने का नाम नहीं ले रहे हैं, इससे आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं। शहर की स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम इतने बढ़े हुए हैं कि लोग दाम पूछकर किनारा कर निकल जाते हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों की आवक कम होने से दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शादियों पका सीजन चल रहा है इससे सब्जियों की खपत ज्यादा और आपूर्ति कम हो रही है। इससे दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजमर्रा की रसोई का अहम हिस्सा मानी जाने वाली सब्जियां अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। बढ़ती महंगाई ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई का संतुलन पूरी तरह बिगाड़ दिया है। बाजार में सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों की थाली से अब हरी सब्जियां धीरे-...