भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सोमवार को शहर के मुख्य बाजार, तिलकामांझी, मिरजानहाट सहित आसपास के क्षेत्रों के सब्जी मंडियों में देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ रही। मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर बाजार बंद रहेगा, इसलिए लोगों ने हरी साग-सब्जियों की जमकर खरीदारी की। बाजारों में सब्जी खरीदते समय दुकानदारों और ग्राहकों के बीच चुनाव को लेकर चर्चाओं का माहौल देखने को मिला। लोग अपनी पसंदीदा पार्टी और प्रत्याशियों पर चर्चा करते रहे। सब्जी विक्रेता मिथलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में हरी सब्जियों के दाम स्थिर हैं, हालांकि कुछ सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...