सुपौल, दिसम्बर 31 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी में सोमवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने से सात दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में सब्जी, अनाज, नकदी, फर्नीचर और जरूरी कागजात सहित लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार सोमवार रात करीब तीन बजे अचानक दुकानों से धुआं उठता दिखाई दिया, जो कुछ ही देर में आग की तेज लपटों में बदल गया।मेला ग्राउंड के आसपास मौजूद लोगों ने जब आग की लपटें देखीं तो तुरंत दुकानदारों को मोबाइल फोन से सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। । इस अगलगी में मो. शम्सुद्दीन, मो. इसलाम, मो....