देवघर, मई 6 -- देवघर। नगर के मीना बाजार में लगातार मोबाइल छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार और सोमवार को बदमाशों ने तीन लोगों की मोबाइल छीन ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ितों में रिखिया, जसीडीह व कटोरिया, बिहार के निवासी शामिल हैं। घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ितों में रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी वीरेंद्र पंडित, जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव निवासी शंभू हरिजन और बिहार बांका जिला के सीमावर्ती कटोरिया के निवासी नीलांबर सिंह शामिल हैं। तीनों अलग-अलग समय में सब्जी मंडी पहुंचे थे, जहां बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। टोटो चालक वीरेंद्र पंडित ने बताया कि रविवार शाम सब्जी मंडी में ग्राहक का सामान उतारने गया था। उसी दौरान एक युवक उसके पास आया और अचानक मोबाइल छीनकर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं, शंभू हरिजन ने बताया...