संतकबीरनगर, अप्रैल 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिए खलीलाबाद शहर के पश्चिमी सिरे से प्रवेश करते ही हाइवे के किनारे नवीन मंडी परिसर स्थापित है। नवीन मंडी में प्रतिदिन लाखों का कारोबार किया जाता है। इसके बावजूद नवीन सब्जी परिसर बदहाली की हालत में पहुंच गया है। यहां पर व्यापार करने वाले कारोबारियों को मुकम्मल सुविधा नहीं मिल पा रही है। समूचे परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। यहां प्रतिदिन फेंके जा रहे सब्जियों के कचरे से उठती हुई दुर्गंध लोगों को परेशान करती है। फिर भी हजारों लोग सुबह 5:00 से मंडी परिसर में डेरा डाल देते हैं। इसकी वजह है कि यहीं के रोजगार करने से उनके परिवार का पेट पलता है। शहर की खलीलाबाद मंडी ई-मंडी की श्रेणी में आता है। मंडी में होने वाले कारोबार को ऑनलाइन कहीं से...