समस्तीपुर, दिसम्बर 21 -- ताजपुर। पूस की मंदी एवं कड़ाके की ठंड के कारण मोतीपुर सब्जी मंडी का हाल कई रोज से बदहाल बना हुआ है। मंडी में बहुत ही कम बाहरी व्यापारी एवं खरीदार आ रहे हैं। स्थानीय स्तर के फुटपाथी कारोबारी या खरीदार आ रहे हैं। जिस कारण किसानों को औने पौने दाम में सब्जियां बेचनी पड़ रही है। इससे इलाके के सब्जी उत्पादक किसानों को लागत पर भी आफत हो रही है। मोतीपुर के ब्रह्मदेव सिंह, राजदेव सिंह, फतेहपुर के मनोज सिंह, शम्भू पंडित आदि किसानों ने बताया कि पहले तो लगन, मुहूर्त आदि शुभ आयोजन में खपत बढ़ जाने से सब्जियों के अच्छे दाम मिल जाते थे। परंतु अब पूस की मंदी एवं ठंड की मार से मंडी का हाल चौपट हो गया है। थोक भाव में 5 से 6 रुपये किलो फूलगोभी एवं 8 से 10 रुपये किलो बंधा गोभी बेचना पड़ रहा है। वहीं मंडी दुकानदार इम्तेयाज आलम उर्फ लड्डू,...