मैनपुरी, नवम्बर 18 -- नगर स्थित सब्जी मंडी के मालिकाना हक को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया। कोर्ट के निर्देश पर यहां फेंसिंग करवाई गई थी लेकिन मंडी में अस्थाई दुकानें लगती रही। मंगलवार को मंडी को खाली करवाने की कोशिश हुई तो विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर तहसीलदार, नगर पंचायत कर्मी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में बातचीत की गई, मामले का कोई समाधान स्थायी रूप से नहीं निकल पाया है। कस्बा में जहां मंडी लगती है इस जमीन के मालिकाना हक का मामला कोर्ट में था। कोर्ट के निर्देश पर डीएम ने मंगलवार को तहसीलदार किशनी घासीराम, ईओ संजय राव, चौकी प्रभारी सुग्रीव सिंह को सब्जी मंडी खाली करवाने के लिए मौके पर भेजा। यहां सुरेंद्र स्वरूप मिश्रा आदि ने मंडी के मालिकाना हक को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि इस पर मैनपुरी कोर्ट में मामला विचाराधीन है। स्ट...