मैनपुरी, अगस्त 24 -- नगर में सब्जी मंडी वाला हरचंदपुर मार्ग बारिश के बाद बेहद खस्ताहाल हो गया है। मार्ग से लोगों को गुजरने में बेहद परेशानी हो रही है। सब्जी बाजार का हाल भी बेहद बुरा है। ग्राम हरचंद्रपुर से किशनी तक जाने वाले आरसीसी मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढों में पानी भरा हुआ है। सबसे अधिक समस्या रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को हो रही है। ग्रामीणों ने मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग डीएम से की है। किशनी स्थित थाने के निकट से एक सीधा मार्ग समान, करहल और मैनपुरी के लिए आता है। मार्ग पहले जर्जर पड़ा था जिस कारण जिला परिषद द्वारा सउ़क का निर्माण करवाया गया। मरम्मत के अभाव में मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मार्ग का निर्माण करवाया था। ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने से कुछ समय बाद ही स...