बक्सर, अप्रैल 28 -- नाला जाम होने के कारण सड़क पर बह रहा पानी बाजार आने-जाने वाले लोगों को आवागमन मे परेशानी फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। पानी के निकास के लिए नाला तो बना दिया गया है। लेकिन, नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा है। सिमरी हल्वापट्टी वार्ड 6 स्थित सब्जी मंडी के समीप जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। बाजार से काली मंदिर तक जाने वाले रास्ते में गंदा पानी फैलने से लोगों को आवागमन में मशक्कत करनी पड़ रही है। जलजमाव से सब्जी मंडी का स्थिति नारकीय बनी है। जलजमाव से दुकानदार और ग्राहकों सहित आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दुर्घटना होने का भय सताता रहता है। राहगीर व ग्रामीण गंदे पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं। सब्जी मंडी में खरीददारी को आने वाले लोगों ने कहा कि सफाई नही होने से ...