मऊ, जून 17 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास स्थित एक मकान में सोमवार की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्नि शमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान के छत के ऊपर कागज की दफ्ती समेत अन्य हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के पास राजकुमार सोनकर का मकान स्थित है। सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर की छत से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शमन को दिया। सूचना पाते ही अग्नि शमन दल के लोग मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। अगलगी में छत के ऊपर रखे दफ्ती समेत अन्य हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...