देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर। नगर के सब्जी मंडी अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में शुक्रवार रात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसकर लाखों रुपए के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह जब स्टाफ दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का वेंटिलेटर टूटा है। अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। दुकान का सारा सामान बिखरा था और कई मोबाइल फोन गायब थे। सूचना तुरंत दुकान मालिक दिनेश कुमार को दी गई। दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा कि चोरों ने ना केवल बिक्री के लिए रखे ब्रांड न्यू मोबाइल फोन चुराए हैं, बल्कि रिपेयरिंग के लिए आए ग्राहकों के भी कीमती मोबाइल फोन उठा ले गए हैं। चोरी गए मोबाइलों की कीमत लाखों में आंकी गयी है। यह घटना न केवल उनके लिए ...