बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- सब्जी मंडी: बढ़ती गयी खरीदारों की भीड़, चढ़ते गये दाम 20 रुपए से शुरुआत, दोपहर में एक फूलगोभी की कीमत 40 के पार सुबह में धनिया 70 रुपए तो दोपहर में 200 रुपए किलो पर पहुंची कद्दू के भाव में बढ़ोतरी की जगह हुई अप्रत्याशित गिरावट छठ महापर्व के बहाने दुकानदारों ने खूब काटी चांदी फोटो सब्जी : बिहारशरीफ सब्जी मंडी में शुक्रवार को कद्दू की खरीदारी करते लोग। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से नहाय-खाय के साथ हो रही है। इस दिन व्रती पवित्र जलाशयों में स्नान कर शुद्धता का पालन करते हैं। सात्विक भोजन कद्दू-भात, चने की दाल, नयी हरी सब्जियां ग्रहण करते हैं। नहाय-खाय के एक दिन पहले शु्क्रवार को शहर की सब्जी मंडी की रौनक देखते बनी। हर दुकान पर भीड़ ही भीड़ नजर आयी। इस सुनहरे मौक...