फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में शादी वाले घर में एक बालिका सब्जी से भरी गर्म कढ़ाई में गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। आसफाबाद निवासी विष्णु के यहां शादी समारोह का आयोजन हो रहा है। वहीं दावत के लिए हलवाई भोजन तैयार कर रहा था। हलवाई ने सब्जी बनाकर भगोने में रख दी। उसने उसके ऊपर कपड़ा डाल दिया। भगोने को वहीं पर रख दिया। उसी दौरान विष्णु की 5 वर्षीय पुत्री वंशिका खेलते हुए वहां पहुंच गई। वह भागोने के समीप पहुंच गई। उस पर कपड़ा पड़ा होने पर वह उस पर बैठ गई। जिससे वह गरम सब्जी में गिर गई। गर्म सब्जी में गिरकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी चीख सुन वहा लोग एकत्रित हो गए। उसे भगोने से बाहर निकाला। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। परिवार में अफरा तफरी मच गई। परिजन उसे उपचा...