लखनऊ, जनवरी 12 -- कृष्णानगर में सब्जी बेच रही किशोरी से नशे में धुत बुजुर्ग ने अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के सेक्टर-एम में रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग निर्मल सिंह नशे का आदी है। वह आए दिन एलडीए कॉलोनी के सेक्टर-डी स्थित कमेटी हाल के पास नशेबाजी करता है। रविवार शाम निर्मल ने नशे की हालत में सब्जी की दुकान पर पहुंचा और वहां बैठी किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। उस दौरान किशोरी के माता-पिता दुकान पर मौजूद नहीं थे। बाद में पता चलने पर पीड़िता व परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...