गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर से सटे सुखदेवपुर गांव की बिटिया गंगा मौर्या ने सभी बाधाओं को दर किनार कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में टॉप किया है। इसके साथ ही प्रदेश में भी 96.83 फीसदी अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा के पिता हृदय नरायन कुशवाहा आलमपट्टी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का का कार्य करते हैं। बिटिया इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए आगे की पढ़ाई की तैयारी करेगी। सुखदेवपुर गांव निवासी हृदय नरायन कुशवाहा की बेटी गंगा मौर्य घर से दस किमी प्रत्येक दिन शहर स्थित सिंचाई विभाग चौराह के समीप लुर्दस कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में साइिकल से पढ़ाई करने के लिए आती थी। पिता हृदय नरायन कुशवाहा आलमपट्टी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का का कार्य करते हैं। माता गृहणी हैं। गंगा ने बताया कि वह कोचिंग के सा...