हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। सब्जी बेचकर घर लौट रहे नगला चौबे निवासी मजदूर के साथ मोहल्ले के लोगों ने मारपीट कर दी। घायल मजदूर अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे निवासी राजकुमार पुत्र कांती प्रसाद सब्जी बेचने का काम करता है। रात को करीब 9.00 बजे सब्जी बेचकर वह अपने घर वापस जा रहा था। आरोप है कि तभी घर से कुछ दूर पहले गांव के दिनेश, विष्णु, आकाश व सचिन राजकुमार से सब्जी देने के लिये बोले, लेकिन उसके पास सब्जी खत्म होने के कारण, सब्जी न होने की बात कही। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए राजकुमार के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। रिपोर...