बांदा, मई 2 -- बांदा। संवाददाता सब्जी बारी में बकरी घुसने का विरोध करने पर महिला को पड़ोसी की पत्नी, बेटे और बेटी ने बेरहमी से मारपीटा। बचाने दौड़े महिला के भाई की भी पिटाई कर दी। पैलानी थानाक्षेत्र के पिपरोदर गांव निवासी भूरा खान पुत्र छैल खान के मुताबिक, अपने घर के बगल में सब्जी की बारी लगाए हैं। उसमें बकरियां घुस आई तो कहा कि बकरियां ले जाओ, नहीं तो मार दूंगा। पास में बैठे उजैर, मां फातमा और बहन हाजरा गालीगलौज करने लगी। कहा कि गाली न दो तो उक्त सभी लोग लात-घूंसों एवं डंडों से मरने लगे। शोर सुनकर भाई अब्दुल बचाने दौड़ा तो उसपर भी हमला कर दिया। आसपास के लोग बचाने आए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...