सहरसा, मई 14 -- सहरसा। नगर संवाददाता। बिहार के सुदूर ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार की योजनाएं सामाजिक और आर्थिक बदलाव का आधार बन रही हैं । सतत जीविकोपार्जन योजना ने जहां गरीब परिवारों को संबल दिया। वहीं महिलाओं और छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं ने उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का मार्ग प्रशस्त किया है । अब ये महिलाएं अपने जीवन में आए बदलाव को साझा करने और प्रेरणा देने के लिए महिला संवाद जैसे मंच का उपयोग कर रही हैं ।महिला संवाद कार्यक्रम, जो पिछले 18 अप्रैल से शुरू हुआ है, ग्रामीण विकास विभाग की एक अनूठी पहल है । यह न केवल महिलाओं को अपनी बात रखने का मंच प्रदान करता है। बल्कि सरकारी योजनाओं की सफलता और उनकी जरूरतों पर भी ध्यान केंद्रित करता है । सफल महिलाओं की कहानियों, योजनाओं की झलकियां, लघु फिल्में और मुख्यमंत्री का संदेश इस का...