नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर की इकलौती सौ वर्षों से भी ज्यादा पुरानी पूजा समिति द्वारा इस बार 105वीं बार पूजन की तैयारियां चल रही हैं। पूजनोत्सव को लेकर सभी में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नितांत परम्परावादी तरीके से पूजन की परम्परा निभाई जा रही है। शहर के सब्जी बाजार स्थित राधे कृष्ण मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा का पूजनोत्सव सागरमल अग्रवाल में शुरू किया था। तब से लेकर आज तक निर्बाध रूप से पूजन की परम्परा पूरे हर्षोल्लास से निभाई जा रही है। मुख्य यजमान अमित अग्रवाल कहते हैं कि आत्मिक सुखानुभूति को लेकर शुरू की गयी पूजन की परम्परा एक उत्सव का स्वरूप पाता चला गया है लेकिन हम सबने इसमें आधुनिकता का रत्ती भर भी समावेश होने नहीं दिया है। कुछ वर्षों पूर्व तक सांस्कृतिक आयोजन होते थे लेकिन इसके तहत शहनाईवादन...