मुजफ्फर नगर, मार्च 1 -- सब्जी बाजार में जेबकतरो नें विक्रेताओं की जेबों पर हाथ साफ कर हजारों की नगदी उड़ाकर सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी होने पर सब्जी बाजार में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के गांव बरला में बस स्टैंड के पास हर सप्ताह शुक्रवार के दिन बड़ा सब्जी बाजार लगता है। बरला सहित आसपास के ताजपुर, मांडला, कुतुबपुर, रेतानगला और भैंसानी आदि गांव के लोग बाजार में सब्जी खरीदने आते हैं। शुक्रवार के दिन देर शाम सब्जी बाजार में रतन सिंह पुत्र ठक्कर सिह निवासी बरला जब सब्जी खरीदने के बाद दुकानदार को पैसे देने लगे तो देखा की उनकी जेब ही गायब है। किसी ने उनकी जेब काट ली और जेबं में रखे पांच हजार रुपये गायब थे। इसी तरह कुतुबपुर निवासी रोहतास की जेब से 2700 रुपये, कुतुबपुर निवासी जोगेंद्र की जेब से 3200 रुपये व ताजपुर निवासी मुकेश की जेब से 1300 रुपय...