नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कभी-कभार रोज की दाल-सब्जी खा कर मन भर जाता है। ऐसे में कुछ अलग सा चटपटा सा खाने का मन करता है, जो पूरे मुंह का जायका बदल दे। ऐसे में चटनी बड़े काम आती है। फटाफट बन जाती है और खाने में इतनी स्वाद लगती है कि दो की भूख में लोग चार रोटी भी खा लें। घर में सब्जी ना हो, कुछ बनाने का मन ना करे तो फटाफट से चटनी बनाकर तैयार कर लो। शेफ नेहा और अंशु कुमारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टमाटर और लहसुन की देसी चटनी की रेसिपी शेयर की है, जो देखने में ही इतनी टेस्टी है कि खाने का मन हो जाता है। बहुत आसानी से बनने वाली है और इसे आप रोटी, पराठे या किसी भी डिश के साथ सर्व कर सकती हैं। बच्चों से ले कर बड़े तक इस चटपटी सी चटनी को खूब पसंद करेंगे। आइए रेसिपी जानते हैं।टमाटर-लहसुन की देसी चटनी बनाने के लिए सामग्री टमाटर-लहसुन की चटनी बनाने...