साहिबगंज, मई 4 -- साहिबगंज। नगर क्षेत्र के फल व सब्जी दुकानदारों से दो बार बट्टी (नप का टैक्स)लेने का मामला दिन प्रतिदिन गंभीर समस्या बनती जा रही है। दूसरे दिन शनिवार की दोपहर बाद कई फल व सब्जी दुकानदारों ने नगर परिषद पहुंच शिकायत लेकर पहुंचे और नगर परिषद का घेराव किया और प्रशासक से मिलकर इसका विरोध किया। शहर के पटेल चौक से स्टेशन तक, पटेल चौक से नगर परिषद कार्यालय की ओर तक के सब्जी, फल बेचने वाले कई दुकानदारों ने बताया कि वे सलों से यहां दुकान लगाते आये हैं। पहले के समय सिर्फ एक बार ही शुल्क लिया जाता था। अब नये लेसी की ओर से दो दो बार इसकी वसूली हो रही है। सुबह के समय फल, सब्जी दुकान के लेसी विमल यादव लेते हैं तो शाम के समय अस्थायी व्यवसाय करने वालों के लेसी मुनेस यादव भी शुल्क लेते हैं। अब एक ही दुकान से दो दो प्रकार का शुल्क यानि बट्ट...