गंगापार, नवम्बर 22 -- बाजारों में बढे सब्जियों के दामों ने रसोई का जायका के साथ ही बजट भी बिगाड़ दिया है। शादी- विवाह के अवसर पर सर्दी के मौसम में बाजार में बिकने वाला आलू और बैगन के साथ ही हरी धनिया, टमाटर, पालक, अदरक के दाम इतने ज्यादा है कि आम आदमी को खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है। लहसुन, अदरक और प्याज का तड़का लगाना दूभर हो गया है। गोभी की कीमत भी आसमान पर है। कहा जा रहा है कि शादी के मौसम के बाद ही इन सब्जियों के दाम में कमी आ सकती है। पिछले महीने सहालग यानी विवाह समारोह शुरू होने के साथ ही सब्जी के दाम में बढ़ोतरी होने लगी है। शादी-विवाह के मौसम में बाजारों में बढ़ती महंगाई से आम आदमी के रसोई का बजट धीरे-धीरे बिगड़ाता जा रहा है। रसोई गैस का सिलेंडर खाद्य तेल, आटा, दाल और मसाले के साथ ही स्वाद बढ़ाने वाली सब्जियों के दामों में आए उ...