लोहरदगा, अप्रैल 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा 12 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन पर प्रशिक्षण की शुरूआत सोमवार को की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक बिपिन चंद्र और आर सेटी निदेशक सुरेश भगत मौजूद थे। एलडीएम ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हम लोग परम्पारागत् रूप से खेती करते आ रहे हैं। इससे लागत और श्रम अधिक और पैदावार और मुनाफा कम होता है। नए दौर की नई तकनीक वाली खेती और बागवानी सीखें। वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी से पैदावार की गुणवता में बढ़ोतरी और आय भी बढ़ेगी निदेशक आरसेटी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से कार्यकुशलता, ज्ञान आदि में सुधार होता है। उन्होंने प्रशिक्षण उपरांत बैंको द्वारा हर संभव मदद दिलाने की भी बात क...