गया, नवम्बर 9 -- बोधगया थाना क्षेत्र के अमवां गांव स्थित एक सब्जी गोदाम में रविवार की दोपहर बाद आग लग गई। इससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखी सैकड़ों कैरेट सब्जियां देखते ही देखते जल गयी। गया जी शहर के गोदाम मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका गया केदारनाथ मंडी में सब्जी का आढ़त है और बोधगया के अमवां के प्रवीण कुमार से किराये पर गोदाम लेकर सब्जियों का स्टॉक रखा जाता था। गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलते देख स्थानीय लोगों ने सूचना तुरंत गोदाम मालिक को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तबतक 500 कैरेट व करीब 20 क्विंटल टमाटर, कद्दू, बंदगोभी सहित बड़ी मात्रा में सभी सब्जियां जल चुकी थीं। हालांकि अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब...