रांची, जून 23 -- रांची। बीआईटी मेसरा सुंदर नगर की रहने वाली कांति गोस्वामी से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना शनिवार की है। इस संबंध में कांति गोस्वामी ने बीआईटी मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांति गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपने पति के साथ सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। वाणीश्वरी अस्पताल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनगे गले से सोने की छिनने लगे। छीना-झपटी में आधा अपराधियों ने आधा चेन छीनकर फरार हो गए। इसके बाद वह बीआईटी मेसरा ओपी पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...