बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- सब्जी खरीद रही महिला को बाइक ने कुचला, स्थिति गंभीर आम्बेडकर चौक पर हादसा, काफी देर तक मची रही अफरातफरी सड़क का अतिक्रमण कर लगी दुकानों के कारण अक्सर होते है हादसे फोटो चेवाड़ा01 - घटना के बाद नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर जुटी लोगों की भीड़। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से पिंड गांव निवासी 55 वर्षीय महिला नीलम देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची चेवाड़ा थाने की पुलिस ने चालक को पकड़ लिया तथा बाइक को भी जब्त कर ली। जबकि, घायल महिला को इलाज के लिये स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बत...