लखनऊ, जून 1 -- सब्जी खरीद में मोलभाव करने पर दुकानदार पर सब्जी विक्रेता और उसके परिवारीजनों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसे जमकर पीटा। बचाव में बेटा और पिता पहुंचे तो उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर सब्जी विक्रेता और उसके परिवारीजन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीपीनगर में रहने वाले कन्हई न्यू गड़ौरा में अंडे की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात वह मानसरोवर योजना सब्जी मंडी में राजकरन यादव के यहां खरीदारी कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच मोलभाव करने पर राजकरन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर राजकरन ने बेटे मयंक को फोन कर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान लाठी-डंडों से जमकर पीटा। किसी तरह भागकर फोन किया तो बेटा सर्वेश और पिता भी आ गए। हमलाव...