जहानाबाद, अप्रैल 19 -- एसएस कॉलेज के समीप हुई घटना के दौरान लोगों ने पकड़ा पर्यवेक्षण गृह में भेजे गए तीनों विधि विरुद्ध लड़के जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एसएस कॉलेज के समीप एक छात्र से मोबाइल फोन छीनते बाइक सवार तीन उचक्कों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। तीनों नाबालिग हैं। शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के तहत तीनो को पर्यवेक्षण गृह में भेजा है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने पुष्टि की है कि विधि विरूद्ध तीनों किशोर पर्यवेक्षण गृह में भेजे गए हैं। खबर के अनुसार संतोष कुमार नामक एक छात्र ओबीसी हॉस्टल में रहते हैं। गुरुवार की देर शाम वह सब्जी खरीदने के लिए धनगावां के पास गए हुए थे। जब वह लौट रहे थे तो एसएस कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार तीन उचक्के तेजी से आए और छात्र को...