हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- पीठ बाजार में सब्जी खरीदने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने बहादराबाद थाने में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, थाना पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह बाइक से बहादराबाद पीठ बाजार गए थे। उन्होंने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और सब्जी खरीदने पीठ बाजार चले गए। कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो बाइक गायब थी। आसपास पूछताछ करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। इधर, पुलिस बाइक की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...