छपरा, जून 3 -- छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के रूपगंज सीढ़ी घाट के समीप मंगलवार की शाम सब्जी खरीदने जा रहा एक 20 वर्षीय युवक को अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक युवक की हत्या कर दी गई है । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक राजू श्रीवास्तव के पुत्र अभित श्रीवास्तव बताया जाता है। मृतक अस्थाई रूप से स्थानीय थाना क्षेत्र के मिशन रोड मोहल्ले में किराए के मकान में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था।मूल रूप से बनियापुर थाना क्षेत्र के कामता के रहने वाले है ।पूरा परिवार किराए के मकान में रहता था। परिवार वालों के मुताबिक वह सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था। उनके यहां काम करने वाली किसी महिला ने फोन करके बताया...