मुरादाबाद, जून 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर पट्टी चौहान में सब्जी को लेकर हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसमें हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में नामजद दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि दो अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर पट्टी चौहान में 12 मई को इंतखाब आलम का छोटा भाई मौ अयाज उर्फ नन्हे पुत्र स्व मोहम्मद इब्राहिम बाजार से सब्जी लेने गया था,सब्जी लेने को लेकर नदीम, यासीन व फईम पुत्रगण स्व.नन्हें निवासीगण दूल्हापुर पट्टी से कहासुनी हो गई थी। हमलावरों ने जान से मारने की नियत से लाठी, छुरियों व सरियों से इम्तयाज आलम, वकार अहमद व आसिम हयात के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इम्तयाज व आसिम हयात की हालत बहुत ज्यादा गम्भीर थी। इम्तियाज को ऋषि...