हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जी बेचकर घर जा रहे व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि मोबाइल फोन व 35 सौ रुपये जेब से गिर गए। घायल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला सुखलाल की मढैया निवासी पुरुषोत्तम ने बताया कि 17 अप्रैल की रात को गांव मसौता से सब्जी बेचकर रिक्शा से वापस घर लौट रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सब्जी सड़क पर बिखर गई ओर रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पट...