कन्नौज, दिसम्बर 25 -- गुरसहायगंज। सर्दी की दस्तक के साथ ही सब्जी के दामों में भी ठंडक आई है। इससे गरीब तबके के लोगों ने राहत महसूस की है। आलू के दामों में बेहताशा गिरावट से उपभोक्ता राहत महसूस कर रहे हैं। इन दिनों बाजारों में सब्जी के दाम निचले स्तर पर आ गए हैं। सब्जी का राजा कहा जाने वाला आलू बेहद ही कम कीमत पर बिक रहा है। नए आलू की आवक से पुराने आलू की बेकदरी हो गई है। नया आलू 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बिक रहा है तो वहीं पुराने आलू की अहमियत कम हो गई है। बाजारों में अभी भी पुराना आलू आ रहा है। लोग नए आलू की खरीदारी के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इससे पुराने आलू की अहमियत कम होती जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी शीत ग्रहों में पुराना आलू रखा हुआ है, जो हर दिन बाजार में आ रहा है। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भाव में ...