पाकुड़, फरवरी 25 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के लक्खीपुर, चंडालमारा, बाबुपुर, दुबराजपुर, भाटंडा सहित दर्जनों गांव में किसान उन्नत किस्म की ब्रोकली गोभी, ओल गोभी, बंध गोभी,ओल गोभी की सब्जी की खेती कर अच्छी पैदावार पाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। सब्जी की खेती से जुड़े किसानों का कहना है कि सब्जी उत्पादन से उनके परिवार का भरण पोषण हो जाता है। खेती कार्य में किसान के परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग करते हैं। सब्जी की खेती में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत किसान अपने छोटे पंप के सहारे या फिर दूसरे के डीप बोरिंग से पैसे देकर पानी लेकर पूरी करते हैं। वर्त्तमान में प्रखंड में सब्जी की खेती करने वाले अधिकतर किसान ब्रोकली गोभी, ओल गोभी सहित फूलगोभी के चार प्रजाति- मेघा, माधुरी, नामधारी, बोरलीन तथा बंधगोभी के तीन प्रजाति- नामधारी, इयरबॉल, क...