लखीसराय, अगस्त 23 -- प्रस्तुति: प्रकाश मंडल। लखीसराय जिले के चानन प्रखंड का जंगली इलाका पहले नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता था। क्शेत्र में दिनदहाड़े नक्सलियों का कभी दबदबा देखा जाता था।आज इस क्शेत्र के किसान पहाड़ी इलाके में परंपरिक खेती नहीं कर पाने की वजह से सब्जी की खेती करनी शुरू की और धीरे-धीरे वे सब्जी की खेती कर खुशहाल होने लगे हैं। लेकिन लोगों की आर्थिक स्थिति तब और मजबूत होगी जब इनकी सब्जियों को बाजर मिल सकेगा। बाजार नहीं रहने के कारण ये अपनी सब्जियां गांव-गांव जाकर बेचते हैं या फिर अधिक खर्च कर सब्जियों को लेकर इन्हें लखीसराय मार्केट आना पड़ता है। चानन के पहाड़ी क्शेत्रों में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। कभी नक्सली गतिविधियों से आक्रांत रहा चानन का इलाका अब अमन का पैगाम दे रहा है। यहां के लोग बदले माहौल में हर क्शेत्र में अप...