चाईबासा, फरवरी 23 -- चाईबासा । सदर प्रखंड के नरसंडा पंचायत के युवा कृषक आदित्य सिंह कुंटिया सब्जी की खेती में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, आदित्य टाटा कॉलेज में इतिहास प्रतिष्ठा के अंतिम वर्ष के छात्र हैं और अपने पिता की सब्जी की खेती की विरासत कोअब संभाल रहे हैं। यह कार्य पिछले 2 वर्षों से वह करते आ रहे हैं जबकि उनके पिता जेम्स हेंब्रम इसीएक एकड़ की जमीन पर पिछले 5 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है यह सारी जमीन लीज पर लिया गया है पत्थरों से भरे इस जमीन को साफ कर उनके पिता ने इस खेती योग्य बनाया और हर साल इसी भूमि पर अच्छी खेती कर रहे हैं। आदित्य सिंह कुटिया ने बताया कि पिता को सहयोग करने के लिए वह क्षेत्र में आए हैं और काम कर रहे हैं कोशिश है कि सीमित संसाधन से ही अच्छे उत्पादन किया जाए और उसमे...