धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, संवाददाता। फल-फूल, मसाला औा सब्जी की खेती पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिला उद्यान कार्यालय ने वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत विभिन्न कार्य अवयवों पर अनुदान आधारित योजनाओं के लिए इच्छुक किसानों और किसान समूहों से आवेदन मांगा है। संयुक्त जिला कृषि भवन सरायढेला स्थित उद्यान पदाधिकारी कार्यालय में 18 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा ने बताया कि योजना के तहत स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, केला, पपीता, आम, नींबू, अमरूद, लीची, आंवला, बेल, प्याज, लहसुन, अदरख, हल्दी, फूलों की खेती, पॉली हाउस निर्माण, शेडनेट, मशरूम यूनिट, वर्मी बेड और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। लाभार्थियों को 40 से 60 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान और शेष राशि खुद वहन करनी होगी।

हिंदी हिन्दु...