लोहरदगा, नवम्बर 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से हो रही बेमौसम बारिश ने जिले में सब्जी की खेती पर असर डालना शुरू कर दिया है। लगातार नमी और बदलते मौसम के कारण खेतों में खड़ी सब्जी की फसल अगेती झुलसा जैसे रोगों की चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है। जिले में सिर्फ अक्टूबर माह में 44.3 एमएम सामान्य बारिश के विरुद्ध 90.6 एमएम बारिश हो चुकी है जो 204.45 प्रतिशत है। सब्जी की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि मानसून सीजन में हुए भारी नुकसान के बाद अब फिर से नुकसान का खतरा बना हुआ है। बताते चले कि जिले में 2,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सब्जियों की खेती होती है। यहां के किसान नवंबर के पहले सप्ताह में मटर की पहली तुड़ाई की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बेमौसम बारिश ने सब्जी फसल खराब होने के आशंका बनी हुई है। ख...