नवादा, जुलाई 27 -- नवादा। राजेश मंझवेकर सब्जी विकास योजना के तहत जिले के किसानों को सब्जी की खेती पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उद्यान विभाग ने लक्ष्य तय कर लिया है, जिसका लाभ किसानों को होगा। रबी और गरमा सीजन के लिए अनुदानित दर पर विभिन्न सब्जियों की खेती का रकबा निर्धारित कर लिया गया है। रबी सीजन के तहत सब्जी उत्पादन के लिए आगामी 08 अगस्त तक इच्छुक किसानों से आवेदन लिया जाएगा। जिले में विभिन्न सब्जियों की खेती के लिए कार्यादेश जारी कर 20 अगस्त तक पंजीकृत किसानों का चयन कर लिया जाएगा। जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार मदद करेगी। सरकार अब रबी सीजन में चयनित सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को बीज और पौधे 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराएगी। 09 तरह की सब्जियों की होगी जिले में खेती इस योजना के तहत कुल 09 तरह की सब्जिय...