गिरडीह, अगस्त 31 -- बेंगाबाद। लत वाली सब्जी की खेती कर महिला कृषक अपनी तकदीर बदल रही है। सब्जी की खेती से महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा की ओर अग्रसर हो रही है। प्रखंड के लिए ऐसी महिलाएं प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं। गिरिडीह शहर से महज पांच से लेकर सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडोली मोड़ के बगल डोमापहाड़ी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। सोनबाद पंचायत के अधीनस्थ डोमापहाड़ी गांव में बड़े पैमाने पर मौसम आधारित लत वाली सब्जी की खेती की जा रही है। जेएसपीएलएस के बीपीएम संजय कुमार ने कहा कि खेती कार्य से बेंगाबाद के जेएसपीएलएस से 120 महिलाएं जुड़ी हुई है। प्रत्येक किसान 20 से लेकर 25 डिसमिल जमीन पर सब्जी की खेती कर रही हैं। यानी की कुल 30 एकड़ जमीन पर लत वाली सब्जी की खेती की जा रही है। विशाल भूखंड पर लत वाली सब्जी की हरियाली फैली हुई है।...